दुर्ग-भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना मछली मार्केट कैंप 2 में 4 बच्चों की मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के न आने से उसका शव 3 दिन से मरचुरी में रखा था। गुरुवार को परिजन भिलाई पहुंचे और उसके बाद उसका पीएम किया गया। लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। 17 मार्च की रात कैंप 2 पुराना मछली मार्केट निवासी अविनाश की पत्नी किरण ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लड़की बिहार की रहने वाली थी और अविनाश से उसकी शादी साल 2016 में हुई थी। पिछले 7 सालों से दोनो के बीच अच्छे संबंध रहे। दोनो को चार बच्चे हुए, लेकिन पिछले एक साल से पति पत्नी में पट नहीं रही थी। किरण की मां ने बताया कि उसका दामाद अविनाश आदतन शराबी था। आए दिन शराब पीकर घर आता और उसकी बेटी से मारपीट करता था। बेटी अपने माता पिता से बात करती तो बात भी नहीं करने देता था। मोबाइल छीनकर रख लेता था। मोबाइल का रिचार्ज नहीं करवाता था।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025