धमतरी-छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आईं है, जानकारी के मुताबिक यहां बेरहम कलयुगी पिता ने अपने ही तीन वर्ष के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया, इस घटना ने कर किसी को झकझोर कर रख दिया है, वहीं गांव में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना दुगली थाना क्षेत्र के आमदी गांव की बीते सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है, जहां शराब के नशे में धुत गुस्साए पिता संजय मरकाम ने अपने 3 वर्ष के मासूम बेटा शौर्य को टांगी के ऊपरी हिस्से से पीटा जिसके बाद बच्चे को गम्भीर हालत में नरहरपुर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक संजय मरकाम शराब पीने का आदि था, जो शराब के नशे में धुत होकर आए दिन घर में विवाद करता था, वहीं बीते रात को भी वह शराब पीकर नशे में घर पहुंचा और विवाद करने लगा इस दौरान जब घर के लोगों ने उसे मना किया तो वह तैश में आकर अपने मासूम बेटे को टांगी के ऊपरी हिस्से से पीट, पीटकर अधमरा कर दिया, जिसके बाद बच्चे को चिंताजनक हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया, इधर मामले में पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025