कबीरधाम:-छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोप है युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है।
मामला नगर पंचायत पांडातराई का है। युवक माखन यादव (35) ने फांसी लगाकर जान देदी। माखन यादव की आत्महत्या से लोगों में आक्रोश है। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पुलिस के दबाव और प्रताड़ना से परेशान था। जिस वजह से उसने जान देदी। उस पर चोरी का आरोप लगाया गया। मृतक के भाई का कहना है चोरी केस में फंसाने की धमकी देकर ढाई लाख पैसे की मांग की गई। पूरे परिवार को गिरफ्तार करने की भी धमकी दी गयी।
इस घटना से परिजनो और ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने कवर्धा बिलासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 50 लाख रुपये मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए है।
दरअसल, 7 जून को कवर्धा के बोड़ला थाना में चोरी हुई थी। 2.30 लाख नकद समेत 3.27 लाख की चोरी हुई थी। मामले में 29 जुलाई को गोपाल यादव को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन चोरी का माल नहीं मिला। गोपाल को जेल भेज दिया गया। चोरी का समान बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी के घर गई और पूछताछ की। आरोपी के भाई से भी पूछताछ की गयी। पूछताछ के अगले दिन आरोपी के बड़े भाई माखन यादव ने जान देदी।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025