उपसरपंच का 48 घंटे बाद महानदी में मिला शव…

खबर शेयर करे।।

सक्ति:-जिले के ग्राम पंचायत करही में उपसरपंच महेन्द्र बघेल की हत्या के बाद सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 लोगों ने सबूत छुपाने लाश को महानदी नदी में फेंक दिया था, पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा 48 घंटे लगातार सर्च आपरेशन चलाकर उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को माजरकुंद साराडीह बैराज क्षेत्र से खोज निकाला गया है।शव कि पहचान कपड़े से हो गई है आज महानदी से शव को बाहर निकाल लिया गया।उपसरपंच की गाड़ी को भी नदी से बरामद कर लिया गया है।

गौरतलब है कि करही गांव से उपसरपंच महेंद्र बघेल शनिवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए थे।इस रहस्यमयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।महेन्द्र बघेल को अंतिम बार सरपंच पति राजकुमार साहू के घर की तरफ जाते देखा गया था जिसके आधार पर रविवार से ही सरपंच पति राजकुमार साहू व उनके साथियों को पुलिस उठाकर पुछताछ कर रही थी। पहले पुलिस को तरह-तरह से गुमराह करने कि कोशिश कि गई,फिर सभी के बातों को क्राश चेक करने के बाद पुलिस ने सख्ती से पुछताछ कि तब सरपंच पति राजकुमार साहू ने अपने बाकि साथियों के साथ मिलकर हत्या कि बात कबुल लिया ।उपसरपंच को शराब पार्टी के बहाने स्कूल परिसर में बुलाया गया जहां पंचायत के कार्यों को लेकर विवाद होने पर गला दबाकर हत्या करना बताया जा रहा है ।लाश को छुपाने के नियत से महानदी में फेकना बताया गया है।

 

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING