थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी करने वाले शराब कोचिया पर कार्यवाही…

खबर शेयर करे।।

अंतर जिला से परिवहन करते 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार…

आरोपी से कुल 25 लीटर महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स को किया गया जप्त…

बिलाईगढ़:-थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियाओं पर लगातार कार्यवाही कर अंतर जिला से शराब परिवहन करते, एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार किया गया।

ग्राम परसाडीह रोड में समारु गोड़ साकिन बलौदा (हसुआ) नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG04 LQ 045 से अपने पीछे बड़े पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में महुआ शराब रख कर ग्राम परसाडीह रोड की ओर ले जा रहा है की सूचना पर घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया।आरोपी समारू गोड़ पिता किशनो गोड उम्र 23 साल ग्राम बलौदा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार के कब्जे से कुल 25 लीटर महुआ शराब कीमती 2500 रू एवं मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक CG04 LQ 0451 कीमती 30000रु जुमला कीमती 32500रु को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे मा.न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी शिव कुमार धारी प्र.आर.किशोर खटकर आर हेमंत जाटवर,कमल कुर्रे,अनिल कपूर समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING