बिलाईगढ़ स्कूल परिसर में बच्चों एवं पालकों को साइबर फ्राड से सुरक्षा के प्रति किया जा रहा है जागरूक…
बिलाईगढ़-जिला सारंगढ़ बिलाईगढ पुलिस के द्वारा मिशन पहल के तहत साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी मे बिलाईगढ़ के आत्मानंद स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी तथा पलकों के साथ मिलकर साइबर सतर्कता कार्यक्रम के तहत आज थाना प्रभारी बिलाईगढ़ शिवकुमार धारी द्वारा साइबर सतर्कता अभियान चलाकर
लोगों को साइबर फ्राड के विभिन्न प्रकार के तरीकों, उनसे बचाव के उपायों एवं सावधानियों के संबंध में जागरूक करने का कार्य किया गया तथा बच्चों से संबंधित अपराध, यातायात के नियम, पोक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया!
इस अवसर पर थाना प्रभारी उप निरी शिवकुमार धारी,प्र.आर.दुर्गेश सिंह कमल कुर्रे अनिल कपूर म. आर.प्रीति खड़िया तथा प्राचार्य सहसराम सात्रे शिक्षकगण भगवती चरण टंडन,बी पी जायसवाल, आई पी साहू,पी के कर्ष, संतोष महिलांग, ललित बर्मन एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे l
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025