कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने किया कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और अभियोजन प्रकरणों का समीक्षा…

खबर शेयर करे।।

कलेक्टर ने सभी नागरिकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने किया अपील…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अब होगा हेलमेट चेकिंग…

बस स्टैंड सारंगढ़ और मेन रोड में अवैध पार्किंग, ठेला आदि लगाकर राहगीरों के लिए बाधा करने वालों पर होगी कार्यवाही…

सारंगढ़-कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिले में कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और अभियोजन प्रकरणों का समीक्षा किया। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने कलेक्टर को जिले में उत्पन्न हुए विभिन्न कानून व्यवस्था की घटनाओं से अवगत कराया। सभी संबंधित विभाग की ओर से किए जाने वाले कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों के मध्य संयुक्त चर्चा किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन, एएसपी नीमिषा पांडेय, एसडीएम वर्षा बंसल, प्रफुल्ल रजक, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, पशुधन, आबकारी, सीएमएचओ, सर्व तहसीलदार, थाना प्रभारी, सीएमओ आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि किसी भी घटना या प्रकरण के संबंध में तहसीलदार और पुलिस अधिकारी आपस में बात कर लें। छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज नहीं करें। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के विरोध प्रदर्शन वाले मौके का जायजा लें। बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन और रैली का आयोजन नहीं किया जाए, इसका पालन करें। यदि कोई कार्यक्रम प्रदर्शन या रैली तहसीलदार और थाना प्रभारी के संज्ञान में नहीं होगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। डाॅ. कन्नौजे ने कहा कि प्राकृतिक आपदा प्रकरण में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर सभी अधिकारी संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें। पीड़ित परिवार को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) से 4 लाख रूपए का लाभ दिया जाए, इसके लिए सभी थाना प्रभारी थाना से रिपोर्ट और डाॅक्टर पोस्टमाटर्म रिपोर्ट शीघ्र भेजें। डीजे चलाने की अनुमति नहीं लेने वाले और नियम कानून के खिलाफ डीजे बजाने वालों पर कार्यवाही करें। सामाजिक बहिष्कार प्रकरण में थाना प्रभारी संबंधितों से बातचीत कर निराकरण करें।

कलेक्टर डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत शहरी सड़क और ग्रामीण सड़क के दाएं-बाएं ओर मिट्टी का उठाव किसी व्यक्ति या संस्थान के द्वारा किया गया है तो उसे सड़क नियम के अनुसार कार्यवाही करें, ताकि सड़क में पानी नहीं आएं। कलेक्टर ने सारंगढ़ के बस स्टैंड में पार्किंग के रूप में खड़े वाहनों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बस स्टैंड और पुराना नगरपालिका भवन का क्षेत्र पार्किंग स्थल नहीं है। इन स्थानों में अवैध रूप से खड़े वाहनों, अवैध फल दुकानों, गैरेज के सामने शोपीस के रूप में खड़े कंडम वाहनों आदि को हटाने के लिए नगरपालिका और पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से जानमाल की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना को आदत में शामिल करने का अपील किया है। साथ ही हाईवे सड़क में बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उप संचालक पशुधन विकास विभाग एम.के. पांडेय को घुमंतू पशुओं के गले में रेडियम पट्टा पहनाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING