रायगढ़-जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां टिपाखोल डैम में डिप्टी कलेक्टर का बेटा डूब गया है। देर रात होने के बावजूद युवक की खोजबीन जारी रही। पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।जानकारी के अनुसार डैम में लापता युवक बालोद डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का पुत्र बताया जा रहा है, और मम्मी जिंदल स्कूल रायगढ़ में टीचर है। युवक का नाम जॉय लकड़ा उम्र लगभग 25 वर्ष है, जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जॉय अपने दो अन्य साथियों के साथ रायगढ़ जिले टिपाखोल डैम घूमने आया हुआ था, जहां नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया, इसकी जानकारी युवकों ने दी। वहीं सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हो गए, युवक की खोज में टीम लग गई, साथ ही जिंदल प्लांट की मदद भी ली गई, जिंदल के डॉग स्क्वायइड एवं गार्ड्स की टीम सर्च लाइट के साथ सर्चिंग ऑपरेशन में जुटे हुए है। देर रात होने के बावजूद युवक की खोजबीन जारी है, जिला प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम देर रात मौके पर पहुंची, और तलाश में जुटी हुई है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025