सारंगढ़- खाद्य संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के धान उपार्जन केन्द्र सालर का निरीक्षण किया और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कुल कृषक संख्या, धान बेचने वाले कृषकों की संख्या, मिलरों को जारी डीओ, संग्रहण केंद्र को जारी टीओ के विरुद्ध उठाव, कृषकों को भुगतान की जानकारी और समिति में विक्रय हेतु शेष रकबा, रकबा समर्पण आदि के संबंध जानकारी लिया। उन्होंने धान खरीदी, भुगतान और उठाव के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, मार्कफेड अधिकारी शीतल कुमार भोई आदि उपस्थित थे।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025