सारंगढ़- खाद्य संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के धान उपार्जन केन्द्र सालर का निरीक्षण किया और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कुल कृषक संख्या, धान बेचने वाले कृषकों की संख्या, मिलरों को जारी डीओ, संग्रहण केंद्र को जारी टीओ के विरुद्ध उठाव, कृषकों को भुगतान की जानकारी और समिति में विक्रय हेतु शेष रकबा, रकबा समर्पण आदि के संबंध जानकारी लिया। उन्होंने धान खरीदी, भुगतान और उठाव के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह, मार्कफेड अधिकारी शीतल कुमार भोई आदि उपस्थित थे।
खाद्य संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने धान खरीदी केंद्र सालर का निरीक्षण किया…

Latest posts by RUPESH SHRIWAS (see all)