बिलासपुर : मोबाइल गेम की लत ने एक युवक की जिंदगी
छीन ली। ऑनलाइन गेम में 2 लाख 50 हजार रुपये हारने के बाद परिजनों की डांट से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी 24 वर्षीय दीपक श्रीवास खेती-किसानी करता था, लेकिन खाली समय में वह मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने में मशगूल रहता था। गेम में दांव लगाने के लिए वह अपने परिचितों से उधार लेता था। कुछ दिन पहले उसने 2 लाख 50 हजार रुपये गंवा दिए। जब यह बात परिवार को पता चली तो उन्होंने उसे डांट लगाई और गेम से दूर रहने की हिदायत दी। 1 फरवरी की सुबह दीपक घर में चुपचाप बैठा मोबाइल पर गेम खेल रहा था। यह देखकर परिजनों ने उसे फटकार लगाई और गेम छोड़ने के लिए कहा। इससे नाराज होकर वह घर से निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे पूरी रात खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह गांव के कुछ लोगों ने घर से थोड़ी दूरी पर एक पेड़ से दीपक का शव लटका देखा। इसकी सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025