15 हजार रिश्वत लेते रेंजर को एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ…

खबर शेयर करे।।

रायगढ़-प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये जमीन उपलब्ध कराने के नाम पर खरसिया रेंजर टीपी वस्त्रकार के द्वारा 25 हजार रूपये रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। गांव के सरपंच की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज रेंजर को 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। उक्त मामला खरसिया रेंज का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया रेंज में पदस्थ रेंज में रेंजर के पद पर पदस्थ टीपी वस्त्रकार के द्वारा ग्राम पंचायत खड़गांव के सरपंच बजरंग सिदार से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये जमीन उपलब्ध कराने के नाम पर 25 हजार रूपये की मांग की गई थी। प्रार्थी बजरंग सिदार रेंजर टीपी वस्त्रकार को रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसलिये उसने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में कर दी थी।
जिसके बाद आज सुनियोजित तरीके से यह छापामार कार्रवाई की गई है, जहां खरसिया रेंजर को मदनपुर डीपो में आज 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ताम्रध्वज वस्त्रकार कुछ दिनों पहले धरमजयगढ वनमंड़ल से तबादला रायगढ़ वनमंड़ल के खरसिया रेंज में हुआ था।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING