बलौदाबाजार:-छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भाटापारा – निपनिया मार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया। महिला पुनिता धुव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है।जानकारी के मुताबिक, भाटापारा-निपनिया मार्ग पर एक हाइवा तेजी से आ रही थी। इस दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं वाहन चालक को पकड़ लिया गया है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025