कोरबा-बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे शहर से लगे राताखार चौक पर हादसा हो गया। चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक- सीजी 12 एयू 2007 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार महिला और पुरुष दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर का पहिया महिला के दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गया। वह दर्द से छटपटाती रही।
हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया।चक्काजाम होने से राताखार चौक से लेकर राताखार-गेवराघाट नहर पुल तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाइक सवार घायल की पहचान संजय कुमार पिता चन्द्रिका प्रसाद निवासी साहू पारा ग्राम सकरिया खड़गवां जिला कोरिया के रूप में हुई है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025