जांजगीर-चांपा- नगर पंचायत नवागढ़ में बड़े नहर में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार केसरवानी (35 वर्ष) पिता घासी राम के रूप में हुई है।
नवागढ़ थाना पुलिस के अनुसार, कृष्ण कुमार केसरवानी दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से निकले थे। वह बाजार चौक से बड़े नहर की ओर गया जो कि किरित माइनर बसंत देवांगन के घर के सामने है। इसी दौरान वह नहर में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक कृष्ण कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह अक्सर सिर पर हेलमेट लगाकर पैदल घूमते था।
घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ राछा भाठा अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
