महासमुंद-जिले के बलौदा पुलिस चौंकी के शिशुपाल पर्वत पर एक अज्ञात युवती की संदिग्ध स्थित में सड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र ने सनसनी फैली हुई है। मामले की सूचना मिलने पर बलौदा पुलिस और एफ एस एल की टीम भरी मशक्कत के बाद घटना स्थल तक पहुंच पाई है।
पहाड़ पर युवती के मिली लाश से कई तरह के सवाल पुलिस के सामने खड़े हो गए है। महिला कौन है कैसे इतने ऊपर पहुंची। घटना सिर एक दुर्घटना है किसी की सोची समझी साज़िश। बहरहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्ड रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ कह पाने की स्थित में होगी।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
