रूपेश श्रीवास…
बिलाईगढ़:-बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत पवनी में श्री बजरंग सेवा समिति पवनी के तत्वावधान में श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर तीन दिवसीय भव्य मेला एवं रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 11111 रुपये पवनी ब्रायलर ग्रुप द्वारा, द्वितीय पुरुस्कार 7111 रुपये गणेश किराना स्टोर्स पार्षद वार्ड क्रमांक 5 द्वारा, तृतीय पुरुस्कार 5111 रुपये श्यामू साहू मंत्री भाजपा युवा मोर्चा द्वारा, चतुर्थ पुरुस्कार 3111 रुपये मयंक कुमार द्वारा, पंचम पुरुस्कार 2111 रुपये हरीश साहू एलआईसी अभिकर्ता द्वारा प्रदान किया जाएगा। वही फाइनल के दिन उपस्थित प्रत्येक टीम को 1100 रुपये सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। रामायण गायन प्रतियोगिता 10, 11 व 12 अप्रैल को शाम 4 बजे से होगी। वही 12 अप्रैल को शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख गलियों से होते हुए हनुमान मंदिर में समाप्त होगी।
बता दे कि श्री बजरंग सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष श्री हनुमान प्रकटोत्सव धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन किया जाता है। वही इस बार मेला का आयोजन किया गया है, साथ ही रामायण गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें भाग लेने के लिए मानस गायन मंडली संदीप श्रीवास 7509267783 और मनोज साहू (मीनू) 9754922361 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025