बिलाईगढ़-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ‘प्याऊ घर’ की शुरुआत की गई है। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल , जिला शिक्षाधिकारी एवं जिला आयुक्त एल.पी.पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 9 अप्रैल 2025 को इस सेवा कार्य का शुभारंभ जिला संघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सौजन्य से पुष्प वाटिका, सारंगढ़ के समक्ष भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने उपस्थित होकर इस जनसेवा कार्य की सराहना की। उनके साथ जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल,समाजसेवी एवं आजीवन सदस्य महेंद्र केजरीवाल, एल्डरमैन सहित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला सचिव डॉ. पूनम सिंह साहू,संयुक्त एवं सहा.जिला सचिव गुणवती साहू ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त (S) शंकर लाल साहू , जिला संगठन आयुक्त (S) लिंगराज पटेल, जिला संगठन आयुक्त(G) धात्री नायक पवन कुमार नायक, वि.ख. सचिव सारंगढ़ कन्हैया लाल लहरे , भगवान प्रसाद बसंत , एस.एल. काठे , त्रिवेणी रात्रे, सतरूपा बसंत , रूखमणि देवांगन, ओमप्रकाश चौहान, कमरून निशा , रमाशंकर साहू , डॉ. लक्ष्मी , भुवनेश्वरी गोपाल , मनोहर जगत , सुष्मा चौहान एवं समस्त स्काउटर, गाइडर, स्काउट-गाइड, रोवर एवं रेंजर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पूनम सिंह साहू ने किया। मुख्य अतिथि अनिकेत साहू एवं जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल ने अपने प्रेरणादायक विचारों से उपस्थितजनों को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन समाजसेवी एवं आजीवन सदस्य महेंद्र केजरीवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया और आमजन को शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने हेतु की जा रही इस सेवा भावना की मुक्तकंठ से सराहना की।यह सेवा कार्य न केवल सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले तक सीमित है, बल्कि राज्य के समस्त जिलों में एकसाथ प्रारंभ किया गया है। पूरे ग्रीष्मकाल के दौरान यह प्याऊ घर संचालित रहेगा, जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवक नियमित रूप से सेवा भाव से राहगीरों को ठंडा एवं स्वच्छ जल उपलब्ध कराएंगे।
यह कार्यक्रम समाज में सेवा, समर्पण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025