बिलासपुर:-तखतपुर के रक्तवीर घनश्याम श्रीवास का चयन श्री गंगानगर, राजस्थान मे होने वाले नेशनल ह्यूमिनिटी, अवार्ड के लिए किया गया है। रक्तदान के लिए कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन हेल्प् इंडिया फाउंडेशन के संचालक मंडल ने श्री श्रीवास के छत्तीसगढ़ मे किये जा रहे रक्तदान के लिए कार्यो के लिए उन्हे चुना है। ज्ञात हो कि घनश्याम श्रीवास छत्तीसगढ़ मे रक्तवीर के नाम से प्रसिद्ध है उनके संगठन द्वारा राज्य के विभिन्न छेत्रों मे आये दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, वे अब तक 30+ से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है। स्वयं भी रक्तदान करते है और हजारों युवाओं के रक्तदान के लिए प्रेरणा श्रोत है। उन्हे इससे पूर्व बहुत उनके रक्तदान और समाज सेवा के कार्यो के लिए कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है। राजस्थान् मे होने वाले विशाल सम्मान समारोह मे उन्हे सांसद कुलदीप इंदौरा,विधायक जयदीप बिहानी,विधायक गुरवीर सिंह बराड़, डीएसपी संजीव कुमार चौहान,पूर्व विधायक संतोष सहारण, समाजसेवी विनोद धारणिया, शंकर कुशवाह समस्तीपुर बिहार, पीएमओ डॉक्टर दीपक मोंगा, पूर्व पीएमओ डॉक्टर केशव कामरा के हांथो हजारों रक्तवीरो और बिच सम्मानित किया जायेगा। नेशनल अवार्ड के लिए उनके चयन होने पर पूरे प्रदेश मे और ख़ासकर सेन समाज मे हर्ष व्याप्त है सेन संगवारी समाजिक उत्थान मंच के प्रदेश संरक्षक श्री हरेंन्द्र उमरे, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद सेन, प्रदेश सचिव श्री लोकनाथ सेन, प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश रक्तदान प्रकोष्ट प्रभारी श्री नूतन कुमार सेन एवं समस्त प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा उन्हे बधाई दिया गया साथ हि मंच द्वारा उनके कार्यो के प्रशंसा करते हुए इसे समाज का गौरव और सेन समाज धरोहर के रुप् मे नामांकित करते हुए उन्हे बधाई और शुभकामनाये दिया गया।
नेशनल ह्यूमिनिटी अवार्ड 2025 के लिए छत्तीसगढ़ के रक्तवीर घनश्याम श्रीवास का हुआ चयन…27 अप्रैल को गंगानगर (राजस्थान) मे होंगे सम्मानित…

Latest posts by RUPESH SHRIWAS (see all)