बलौदाबाजार:-सेन संगवारी बलौदाबाजार-भाटापारा जिला संयोजक अंजय श्रीवास के अगुवाई मे प्रतिनिधि मंडल ने बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर के माध्यम से अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देश में समाज सभी साधु संतों एवं महापुरुषों के जन्म जयंती के अवसर पर मदिरा मांस आदि पूर्णतः बंद रहता है यह एक बहुत ही अच्छी पहल है जिससे समाज में बेहतरीन संदेश जाता है | छत्तीसगढ़ में निवारत लाखों सेन/ श्रीवास (नाई) समाज के लोगों के लिए संत शिरोमणी श्री सेन जी महराज पूज्यनीय एवं वंदनीय है जिनका जयंती 25 अप्रैल को पुरे देश में सेन/श्रीवास (नाई) समाज द्वारा धूम – धाम से मनाया जाता है सेन/श्रीवास (नाई) समाज पुरे प्रदेश में सेवा भावना के दृष्टि से विभिन्न समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है 25 अप्रैल को सेन जयंती के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश शासन द्वारा घोषित किया गया है परन्तु स्कुल, कालेज और सरकारी कार्यालय खुले होने के कारण सेन/श्रीवास (नाई) समाज के सभी छात्र एवं कर्मचारी सेन जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाते इसलिए इस दिन पुर्ण अवकाश घोषित किया जावे। ज्ञापन सौंपने वालों में सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के जिला संयोजक अंजय श्रीवास,सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष नूतन सेन,सहसचिव नागेश सेन तथा नगर के सेलून व्यवसायी मोहन सेन आदि उपस्थित रहे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025