बिलाईगढ़:-बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरी में बारातियों के दो पक्ष में मारपीट हो गया। जिसमें एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दे कि नगर पंचायत पवनी से साहू परिवार की बारात ग्राम पंचायत पचरी गया हुआ था, जिनमें बारातियों में आपस में ही किसी बात को लेकर हाथापाई और मारपीट प्रारंभ हो गई। जिसमें धर्मेंद्र साहू के सिर एवं कान में गंभीर चोट तथा गणेशाराम साहू को सिर एवं दाहिने पैर में चोट आई है। जिसकी शिकायत वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद गणेश साहू द्वारा बिलाईगढ़ थाने में कराई गई है, जिसमें डिकेश साहू पिता खोलबहरा साहू, विक्की साहू पिता गणेशराम साहू, गोलू साहू पिता सीताराम साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 117/25 धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार धर्मेंद्र साहू अभी वेंटिलेटर में है, उनके होश आने पर उनका बयान लेकर आगे की कार्यवाही की जावेगी।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025