सरगुजा-एक नाबालिग बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। नाबालिग अपनी मां के शराब पीने से परेशान रहता था, इस वजह से उसने अपनी मां को आज मौत की नींद सुला दिया।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मैनपाट के आसगांव का है। मृतिका का नाम मुन्नी मझवार था। वह रोज शराब का सेवन कर यहां-वहां नशे की हालत में पड़ी रहती थी। उसका नाबालिक बेटा उसे रोज शराब पीने से मना करता था। लेकिन वह नहीं मानती थी। वहीं आज फिर से शराब पीकर मुन्नी सड़क किनारे नशे में लेटी हुई थी। इसी दौरान उसके बेटे ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। इस घटना में शराबी मां की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही नाबालिक बेटे को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025