धमतरी-जिले में एकबार फिर मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग की जान चली गयी है। इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी इस तरह की घटना घटी थी। उस दौरान भी कतार में खड़े एक मतदाता की जान चली गयी थी। अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान भी ये घटना घटी है। घटना धमतरी जिले के वार्ड क्रमांक 15 की है, जहां हिन्छा राम नाम के एक मतदाता की जान चली गयी।
जानकारी के मुताबिक मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचा बुजुर्ग अचानक अचेत हो गया। वो कोलियारी ग्राम के मतदान क्रमांक 167 में वोट डालने के लिए पहुंचा था। घर से निकलते वक्त वो पूरी तरह से स्वस्थ्य था। वो कतार में भी लगा था, लेकिन फिर अचानक से वो बेहोश होकर गिर गया।
मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 15 के हिन्छा राम के रुप में हुई है। मतदान करने अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान हार्ट अटैक की आशंका है। अचेत होकर जमीन पर गिरने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जतायी है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025