कोरबा-जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेली में पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने सुसाइड कर लिया। 35 वर्षीय जगन्नाथ यादव ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना का पता तब चला जब उनके माता-पिता दशगात्र कार्यक्रम से लौटे। मृतक के पिता मिठाई लाल यादव ने बताया कि जगन्नाथ उनका इकलौता पुत्र था। वे पत्नी के साथ रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में दशगात्र कार्यक्रम में गए थे। वापस लौटने पर काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जगन्नाथ का शव पंखे से लटका मिला। जानकारी के अनुसार, जगन्नाथ की शादी के बाद तीन बच्चे हुए। कुछ समय पहले उनकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इस वजह से वह काफी समय से मानसिक तनाव में था। उरगा थाना के अधिकारी अजय कुमार पांडे ने बताया कि परिजन 14 मई को बाहर गए थे और 17 मई को लौटे। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
सौजन्य-jsr…
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025