नारायणपुर-छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद परिजनों में शोक के साथ दहशत का माहौल है।
पिता ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर के इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि, पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच में जुट गई है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025