पवनी में किया गया समाधान शिविर का आयोजन…
बिलाईगढ़-नगर पंचायत पवनी परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सभी विभागों ने स्टाल लगाए गए थे। शिविर में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष कुलदीपक साहू, उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष द्वारिका साहू, मंडल अध्यक्ष मनसाय साहू,नरेंद्र साहू,विधायक प्रतिनिधि इंदू पड़वार,बिलाईगढ़ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि टीकाराम जायसवाल,बिलाईगढ़ मंडल अध्यक्ष राधा राकेश सहित सभी पार्षद एवं एसडीएम डॉ वर्षा बंसल,तहसीलदार कमलेश सिदार, सीएमओ मजीद खान की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिविर में हितग्राहियों को, राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, कृषि सामग्री, पौधे, श्रम कार्ड का वितरण किया गया, वहीं महिला बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई किया गया। सभी विभागों ने प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्रस्तुत किया। मंच संचालन शिक्षक संजीव राजेत्री द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी मजीद खान ने किया।
समाधान शिविर में प्रमुख रूप से सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति व सहभागिता रही। इस अवसर पर नगर पंचायत पवनी के पार्षद श्रीमती भुवनेश्वरी दुर्गेश साहू, कमलेश्वर साहू, रामगोपाल साहू, नंदलाल साहू, गनेश राम साहू,रामकृष्ण साहू, करन साहू,लीलांबर साहू,ओमकुमारी साहू,अरुण साहू, राजेश चौहान, अगहन बाई रामकृपाल साहू, अनिता श्याम साहू, दुर्गा राजीव लोचन यादव,मुख्य नगर पालिका अधिकारी मजीद खान सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
