पुलिस आरक्षक निकला चोरों का मुख्य सरगना…. बिल्डिंग मटेरियल की चोरी करवा बना रहा था घर, 8 आरोपी गिरफ्तार…

खबर शेयर करे।।

जांजगीर-आरक्षक द्वारा संचालित चोर गिरोह का भंडाफोड़ जांजगीर पुलिस ने किया है। जहां आरक्षक सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे चार नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि घटोली चौक के पास चांपा मे दुकान है जिसमें भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करता है। घटना दिनांक 18-19.05.2025 के दरम्यानि रात इसके दुकान के सामने रखें 3.5 टन राड (सरिया) को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी तरह पास के एक अन्य दुकान संचालक तनिष्का टाइल्स बिरमा राम गुरज़र ने भी थाने में शिकायत पर पुलिस को बताया कि उनका मार्बल टाइल्स का शोरूम है जहां से इसी घटना दिनांक को अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है उक्त घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा में तत्काल पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की जांच में थाना चांपा / जांजगीर कोतवाली , सायबर की टीम ने सयुक्त रूप से शुरू किया। इस दौरान पता चला कि पुलिस लाइन जांजगीर में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप भी चोरी की घटना में संलिप्तता है। जिसपर पुलिस ने भाटापारा वार्ड क्रमांक 25 जांजगीर निवासी आरक्षक शशिकांत कश्यप को पकड़ा और पूछताछ शुरू की। जिसमे आरक्षक ने अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया तथा पूछताछ पर बताया, सभी मिलकर चोरी करना स्वीकार किए घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे उक्त आरक्षक के निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से 04 नाबालिग और बलौदा निवासी उदय कुमार यादव, अमोदा नवागढ़ निवासी राजू देवांगन और भैंस मुड़ा निवासी मनीष मिश्रा को पकड़ा गया।

आपको बता दे कि उक्त आरक्षक शशी कांत कश्यप वर्तमान में पुलिस लाइन जांजगीर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और जांजगीर के वार्ड क्रमांक 25 भाटापारा में अपना स्वयं का मकान बना रहा है उक्त आरक्षक के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्र में हार्डवेयर सामग्री बिक्री करने वाली दुकानों से अलग -अलग घटना दिनांक को अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर निर्माण सामग्री जैसे छड़ सीमेंट ग्रेनाइट पत्थर को चोरी किया गया है चोरी करके अपने निर्माणाधीन मकान में उपयोग कर रहा था साथ ही चोरी का कुछ हिस्सा बंटवारे में अपने अन्य साथियों को दे दिया करता था। इधर मामले में आरोपियों के कब्जे से चोरी के छड़ (सरिया), ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य निर्माण सम्बन्धी सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक CG11AZ7026 और पिकअप वाहन क्रमांक CG11AF5288 कुल कीमती 10 लाख रुपए को बरामद किया गया।


मामले में आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन, प्रकाश राठौर, आर. डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू, पदम राज सिंह तथा सायबर सेल से प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, शहबाज अहमद, अर्जन यादव, हजारी लाल मेरसा सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING