बलौदाबाजार-मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों क़ो रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही परिसंपत्ति निर्माण एवं आजीविका क़ा जरिया भी बन गया है। मनरेगा से निर्मित कुंआ सिंचाई का स्थाई साधन बनने के साथ ही मछली पालन से किसान क़ो दोहरा लाभ मिल रहा है।
विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेठी निवासी किसान विष्णु प्रसाद ने ग्राम पंचायत की पहल पर वर्ष 2023 में मनरेगा से अपने खेत में कुंआ निर्माण कराया। कुंआ निर्माण हेतु 2 लाख 52 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली।कुंआ निर्माण में उसके परिवार क़ो 578 मानव दिवस का रोजगार भी मिला। कुंआ निर्माण कराने के बाद विष्णु प्रसाद क़ो अपने खेतों में सिंचाई के साथ मछली पालन का व्यवसाय शुरू किया जिससे अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है।
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या के नेतृत्व में मनरेगा से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। कुंआ बहुपयोगी होने के कारण छोटे और सीमांत किसानों के जीविकोपार्जन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यही कारण है कि किसान विष्णु प्रसाद ने कुंआ निर्माण से सिंचाई व मछली पालन व्यवसाय को अपनाया और अपनी मेहनत से आज उन्होंने अपने जीवन की दशा और दिशा-दोनों बदली दी है
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025