सारंगढ़-कोसीर मंडलपारा में आरोपीगण गिरधर लहरे एवं उसकी पत्नी लता लहरे अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे थे जिसे कोसीर पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियो गिरधर लहरे पिता सुधराम लहरे उम्र 34 वर्ष साकिन कोसीर के कब्जे से कुल 160 लीटर महुआ शराब एवं लता लहरे पति गिरधर लहरे उम्र 32 वर्ष साकिन कोसीर से कुल 175 लीटर महुआ शराब कुल 335 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री गैस चूल्हा,सिलेंडर,बर्तन कुल कीमती 33500 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 130/2025 धारा 34 (2),59(क) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक नंदनलाल राठिया मप्रआ.अंजना मिंज, प्रआ. मनिजर सिदार आर. धनसाय कुर्रे,प्रदीप रात्रे,गौतम भारती, प्रहलाद चंद्रा,लुकेश्वर पटेल का विशेष योगदान रहा।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025