सारंगढ़ – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न औद्योगिक व्यवसायों में कौशल विकास के लिए रोजगार के अवसर दिए जा रहें हैं। इसी कड़ी में बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) भटगांव में आयोजित जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेला, प्लेसमेंट कैंप में 61 युवाओं का चयन औरंगाबाद महाराष्ट्र के तीन निजी कंपनियों के लिए किया गया है। इस कैंप में कौशल विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत 10वी पास, 12वी पास, ग्रेजुएट, डिप्लोमा पास, विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, कोपा एवं वेल्डर कोर्स में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ शामिल हुए।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025