बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने केक काटकर जन्मदिन मनाया…
रायपुर/ सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले की पत्रकार, मीडिया कर्मी और आमजन की तरफ़ से छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम को जन्मदिन की विशेष बधाई व शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर जिलास्तरीय पत्रकार यूनियन, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन और स्थानीय प्रशासन ने एक साथ मिलकर उनके लिए स्नेह और सम्मान व्यक्त किया।
विशेष रूप से सारंगढ़–बिलाईगढ़ के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि अमित गौतम प्रदेश की पत्रकारिता और समाज के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि गौतम जी ने पत्रकार सुरक्षा, स्वास्थ्य बीमा, सामाजिक कल्याण और अखिल मिलाकर पत्रकार समुदाय को मजबूती प्रदान करने हेतु अनेक पहल की है।
गौतम का पत्रकारिता व सामाजिक योगदान…
अमित गौतम ने लगभग दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया है। उन्हें राज्यपाल द्वारा “साधना प्लस शिखर सम्मान 2022” से सम्मानित किया गया, जिसका प्रमुख आधार पत्रकार हितों और समाजसेवा में उनके अहम् योगदान रहे । सूत्रों के अनुसार, इस सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर स्थित सायाजी होटल में हुआ और राज्यपाल अनुसुइया उइके के हाथों उनका सम्मान हुआ।
तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित…
9 दिसंबर 2024 को उन्होंने पुनः पदभार ग्रहण किया, जब छत्तीसगढ़ के 25 से अधिक जिलों से आए पत्रकार सम्मेलन में त्रिवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न हुआ ।
उक्त दौर में उन्होंने संगठन की गतिशीलता व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत किया।
पत्रकारों के हितों की रक्षा…
गौतम ने कोविड-19 महामारी के दौरान पत्रकार समुदाय व उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी देने हेतु अस्पतालों के साथ अनुबंध करवाए गए । विशेषतः मुंगेली में मीडिया कर्मियों हेतु सिद्धार्थ अस्पताल से अनुबंध करवाया गया।
पत्रकार सुरक्षा और कानूनी संघर्ष…
अमित गौतम ने EOW (अर्थिक अपराध जांच ब्यूरो) में छत्तीसगढ़ सरकार की “अमृत मिशन 2.0” योजना के टेंडर घोटाले की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने 350 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की शिकायत की ।
पत्रकार संगठन में संयोजन…
02 अक्टूबर 2024 को रायपुर में आयोजित पत्रकारिता संकल्प सम्मेलन में गौतम की प्रमुख उपस्थिति रही , जहाँ पत्रकार सुरक्षा विधेयक, सरकार विज्ञापन, आर्थिक सहायताएँ एवं दुखी पत्रकारों की स्थिति पर ठोस चर्चा हुई। उन्होंने प्रदेश भर के पत्रकार संगठनों को एक सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला से बधाई…
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष, बिलाईगढ़ ब्लॉक इकाई, सारंगढ़ ब्लॉक इकाई,बरमकेला ब्लॉक इकाई एवम स्थानीय पत्रकारो ने गौतम के प्रति गहरा स्नेह व सम्मान व्यक्त किया। सभी ने मिलकर उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु, और पत्रकार हित में निरंतर सक्रियता की कामना की।
मीडिया उत्कृष्टता के लिए सराहना…
जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवम छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश संगठन सचिव रुपेश श्रीवास ने कहा कि गौतम ने पत्रकारों के स्वास्थ्य, सम्मान, और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा। सारंगढ़–बिलाईगढ़ के पत्रकारों में खोजन चंद्रा, देवनारायण यादव, आत्मा पटेल गेंद कुमार पटेल, भीख राम खूंटे, कार्तिक जायसवाल, गोविंद साहू, देवदर्शन बंजारे ने पत्रकारिता के प्रति निष्ठा व अनुशासन बनाए रखने हेतु उनके प्रयासों को प्रेरणास्पद बताया।
सांस्कृतिक–सामाजिक सहभागिता…
स्थानीय जनहित आंदोलन, महिला कल्याण, ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य शिविर और सामुदायिक मेलों में गौतम सक्रिय रहे। उनके मार्गदर्शन व सहभागिता को सारंगढ़–बिलाईगढ़ पत्रकार समुदाय ने बेहद प्रशंसित किया।
जन्मदिन समारोह—संरचित कार्यक्रम…गौतम के विचार और प्रतिक्रियाएँ…
जन्मदिन पर गौतम ने कहा:> “मैं आप सभी की ओर से आई बधाईयों के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं पत्रकारों के स्वास्थ्य, सुरक्षा व उनके परिवारों की भलाई हेतु सदैव समर्पित रहूंगा।”
भावी योजनाएँ…
उन्होंने घोषणा की कि आने वाले वर्ष में सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला इकाई को और मजबूत किया जाएगा, नियमित स्वास्थ्य शिविर, कानूनी सहायता केंद्र और पत्रकार हितों से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी।
टीम व संगठनात्मक प्रतिबद्धता…
गौतम ने अपने कार्यकर्ताओं—जिला अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, सचिव आदि की सराहना की और कहा कि उनके बिना यह संघ इतनी मजबूती से कार्य नहीं कर सकता।
- कावड़ यात्रा की योजना को लेकर विश्वहिंदू परिषद, बजरंगियों की बड़ी बैठक संपन्न… - June 29, 2025
- छ. ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होटल महेंद्रा में सम्पन्न… - June 28, 2025
- कटगी में धूमधाम से निकाली गई रथयात्रा… भक्तों ने पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद…. - June 27, 2025