कावड़ यात्रा की योजना को लेकर विश्वहिंदू परिषद, बजरंगियों की बड़ी बैठक संपन्न…

खबर शेयर करे।।

तखतपुर-तखतपुर क्षेत्र के ग्राम उड़ेला काली मंदिर में आज कावड़ यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु बड़ी बैठक दोपहर 1बजे आहूत की गई। बैठक में आए हुए 18 ग्राम समिति के बजरंगियों को अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारी दी गई।

ग्राम सागर से पवित्र जल लेकर हजारों कांवड़ियों का जत्था भूलकेश्वर महादेव के लिए सावन के तीसरे सोमवार को गाजे बाजे एवं भजन कीर्तन के साथ सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी।यह कावड़ यात्रा लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी रास्ते में पड़ने वाले ग्राम समितियों के द्वारा भव्य स्वागत की योजना बनाई गई हैं

इस यात्रा के लिए सागर ग्राम समिति ने पूजा सामग्री की जिम्मेदारी ली मेंड्रा समिति ने भोजन कराने की, सकर्रा समिति ने भक्तों की बाजे गाजे,खराकेना बोड़सरा ग्राम समिति ने भगवा ध्वज एवम फ्लेक्स बेनर पंपलेट की, सकरी ग्राम समिति , बूटेना, अमसेना, छतौना ग्राम समिति ने प्रसाद की जिम्मेदारी ली साथ ही यात्रा की पूरी सुरक्षा व्यवस्था 18 ग्राम समितियो से 2 – 2 बजरंगी पूरी प्रखंड समिति सदस्यों ने ली आज की इस बैठक में विहिप जिला सह मंत्री मोती लाल यादव,प्रखंड मंत्री भूपेंद्र कौशिक ,प्रहलाद साहू,आशीष वर्मा,सकरी खंड अध्यक्ष नोहर श्रीवास,दीपक सिंह ठाकुर,शंभु साहू,किशोर वर्मा,विकाश सिंगरौल, लक्ष्मण सिंगरौल,भीष्म सिंगरौल, लक्ष्मी केवट,अर्जुन निषाद,बबला यादव, रेवाराम,तुलेश्वर सिंगरौल, सुरज प्रजापति,संदीप दास,गणेश कर्माकर,इंदुप्रकाश श्रीवास,लक्ष्मी साहू,मोहन लाल श्रीवास,बसंत यादव, राजकुमार विश्वकर्मा,अराध्य विश्वकर्मा,मनीष साहू,अनिल यादव, प्रहलाद यादव,विनोद धुरी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING