बिलाईगढ़-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से अनुसूचित जनजाति के लिए मुक्त सीट के लिए धनसीर के निवासी द्रुपत सिंह राय ने दावेदारी की है।द्रुपत सिंह राय क्षेत्र में आदिवासियों के मजबूत एवं सशक्त चेहरे के रूप में पहचाने जाते हैं।बिलाईगढ़ क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए पहचाने जाते हैं श्री राय के जुझारपन के कारण ये हर वर्ग चाहे महिला,पुरुष या युवा सभी के चहेते हैं जिला पंचायत सदस्य के लिए उनकी दावेदारी से इस क्षेत्र में नया राजनीतिक समीकरण बनने लगा है चूंकि श्री राय ग्राम पटेल एवम वन प्रबंधन समिति से जुड़े है इस कारण प्रत्येक गांव के ग्राम पटेल से एवम इस क्षेत्र के लगभग 17 वन प्रबंधन समिति के सदस्यों से सीधा संपर्क में है जो इनकी जीत के लिये मजबूत आधार तैयार करती है।वर्तमान में श्री राय की पत्नी श्रीमति उमा राय जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 9 से जनपद सदस्य है।
चूंकि आदिवासियों के लिए इस क्षेत्र में यह एकमात्र रिजर्व सीट है वर्तमान में इस सीट से वर्तमान में ग्राम किसड़ा निवासी ईश्वर सिंह सिदार जिला पंचायत सदस्य है।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
