बिलाईगढ़-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 अनुसूचित जाति मुक्त के लिये कल 29 जनवरी को डॉक्टर हेमचंद्र रेशमलाल जांगड़े अपना नामांकन दाखिल करेंगे ।उनके साथ उनके जिला पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में साथ में जायेंगे।उल्लेखनीय है कि क्षेत्र क्रमाक 13 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित क्षेत्र है। डॉक्टर हेमचंद्र जांगड़े लंबे समय से क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।वे पूर्व में अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।उनके पिता श्री रेशमलाल जांगड़े जी स्वतंत्रता सेनानी आजाद भारत के पहली लोकसभा के सांसद व पूर्व में भटगांव विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके है। बिलाईगढ़ क्षेत्र के विकास में उनकी बड़ी भूमिका रही है ।पूरे क्षेत्र में आज भी लोग उनके योगदान को भूले नहीं है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025