शिक्षक हेमंत श्रीवास “राज्यपाल पुरुस्कार” के लिए चयनित…

खबर शेयर करे।।

बिलाईगढ़:-शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों की सूची में सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत पवनी निवासी व शासकीय प्राथमिक शाला मड़कड़ी में पदस्थ शिक्षक हेमंत कुमार श्रीवास का नाम जैसे शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल पुरुस्कार की घोषणा की तो विकास खंड बिलाईगढ़ में खुशी की लहर चल पड़ी, हेमंत कुमार श्रीवास एक नवाचारी शिक्षक के रूप में जाना जाता हैं,उनको शिक्षा के क्षेत्रों में भी विभिन्न पुरुस्कार मिल चुका है। 2023 में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण प्राप्त हुआ है। हेमंत श्रीवास का CCRT प्रशिक्षण के लिए दिल्ली के लिए भी चयन हुआ है राज्यपाल पुरुस्कार मिलने पर विकासखंड से शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक भैया राम पाटले, राजकुमार वर्मा प्रधान पाठक, संतोष साहू, पुष्पेन्द्र साहू, सहा. शिक्षक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष संतोष कर्ष, उपाध्यक्ष मनोज कैवर्त्य जनपद सदस्य अशोक पटेल, सरपंच नन्दू लाल पटेल, उदासी राम आदित्य, जनप्रतिनिधि गण, मित्रगण, शिक्षकगण खेमराज, दिनेश, कन्हैया पटेल, लोकेश वर्मा ,महेत्तर देवांगन, विनोद डड़सेना, योगेश डड़सेना,चूड़ामणि, विजय देवांगन ,परदेशी लाल दिव्य,महेंद्र श्रीवास, विद्यार्थी गण, परसाडीह संकुल से सभी शिक्षक-शिक्षिका ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING