कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे की अध्यक्षता में शिक्षको के युक्तियुक्तकरण को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई….

खबर शेयर करे।।

सारंगढ़– स्कूल शिभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को लेकर आज जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें विकासखंड स्तरीय और जिलास्तरीय समिति के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की पूरी प्रक्रिया को शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार निष्पक्षता और समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य किसी भी विद्यालय को बंद करना नहीं है,बल्कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करना है,जिसमें कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय न रहे,जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।कलेक्टर ने बताया कि स्कूलों और अतिशेष शिक्षकों के चिन्हांकन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। किसी भी स्कूल या अतिशेष शिक्षकों के चिन्हांकन में नियमों की अनदेखी न करें। कलेक्टर ने कहा कि अतिशेष शिक्षकों का पदांकन शिक्षक विहीन,एकल शिक्षकीय और आवश्यकता वाले स्कूलों में प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थि बेहतर शैक्षणिक वातावरण में पठन पाठन कर सकेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने बैठक में बताया कि आगामी 02 और 03 मई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ में प्रातः 10बजे से 04बजे तक अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग आयोजित जाएगी। 02 मई को प्राचार्य,व्याख्याता,प्रधान पाठक प्राथमिक/माध्यमिक ,शिक्षक और विज्ञान शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग होगी जबकि 03 मई को सहायक शिक्षकों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग होगी। डीईओ पटेल ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया ऐसे शिक्षक जिनकी सेवा कल दो वर्ष या कम हो उन्हें पहले स्कूल चयन करने का अवसर पहले मिलेगा। उसके बाद महिला,मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष,सचिव , शैक्षिक समन्वयक और अंत में वरिष्ठता के अनुसार होगी।

पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपादित एवं समस्याओं का निराकरण करने एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेगी। आज के इस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे,जिला पंचायत के सीईओ इंद्रजीत बर्मन अनुविभागीय अधिकारी प्रखर चंद्राकर ,जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल तीनों विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारी,बीआरसीसी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING