कसडोल पुलिस को अंधेकत्ल के मामले को सुलझाने में मिली सफलता…

खबर शेयर करे।।

अपने चाचा की हत्या कर शव नदी किनारे रेत में दबाने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…

मृतक की हत्या कर दोनों हाथ बांधकर, आरोपियों द्वारा शव जोंक नदी किनारे रेत में दफना दिया गया था…

रेत में दफन शव, नदी में पानी बढने से आ गया नदी किनारे…

आरोपियों द्वारा मृतक के गले एवं शरीर के पीछे चाकू एवं धारदार टंगिया से वार कर दी गई थी, हत्या…

आरोपियों द्वारा मृतक को पहले पिलाया गया शराब, फिर नशे की हालत में उसकी कर दी गई हत्या…

मृतक के गुस्सैल प्रवृत्ति के होने एवं परिवार वालों के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट करने से आवेश में आकर उसकी आरोपियों द्वारा कर दी गई हत्या…

मृतक एवं एक आरोपी डिगेश साहू रिश्ते में है चाचा-भतीजा…

कसडोल:-ग्राम मोतीपुर गौठान के पास जोंक नदी में एक अज्ञात पुरुष उम्र तकरीबन 30-35 वर्ष का शव नदी किनारे मिलने पर कसडोल का पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा एवं जांच कार्यवाही प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही एफएसएल की फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल एवं शव का सुक्ष्म निरीक्षण किया गया। शव के दोनों हाथ काले कलर के स्कॉर्फ में बंधा हुआ तथा गर्दन के पीछे भाग में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नीयत से किसी धारदार वस्तु से पीठ एवं कंधा में वारकर गंभीर चोट पहुंचाना दिख रहा था। घटनास्थल, शव निरीक्षण एवं पीएम रिपोर्ट में उक्त अज्ञात पुरुष की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात मर्ग क्र. 83/2025 तथा मामले में अपराध क्र. 583/2025 धारा 103(1),3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर जांच एवं विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

कसडोल पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा जांच एवं विवेचना कार्रवाई प्रारंभ किया गया। प्रकरण में सर्वप्रथम अज्ञात शव की पहचान करना अत्यंत आवश्यक था, इसके पहचान के आधार पर ही, हत्या करने वाले आरोपी का पता लगाया जा सकता था। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव के संबंध में आसपास पता तलाश किया गया तथा मुखबिर के माध्यम से भी पताशाजी किया जा रहा था। साथ ही आसपास के थानों में दर्ज गुम इंसान के सांथ भी अज्ञात शव का मिलान कर पता लगाया गया। इसी बीच अज्ञात शव ग्राम पिसीद निवासी शिवप्रसाद साहू उम्र 36 साल का होने के संबंध में पता चला। सांथ ही प्रकरण में मृतक की हत्या करने वाले 02 आरोपी डिगेश साहू एवं आकाश निर्मलकर के संबंध में पता चला, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संपूर्ण घटनाक्रम के संबंध में यह जानकारी सामने आई कि मृतक शिव प्रसाद साहू गुस्सैल प्रवृत्ति का था। अपने इसी प्रवृत्ति के कारण अपने घर परिवार वालों के साथ मारपीट किया करता था तथा घर के सामान में भी तोड़फोड़ करता था। मृतक की इसी आदत के कारण उसका भतीजा डिगेश साहू उसके प्रति अत्यंत आक्रोश रखता था तथा मन ही मन अपने चाचा शिवप्रसाद साहू को मारने की योजना बना रहा था। योजना अनुसार दिनांक 01.09.2025 को अपने मित्र दूसरे आरोपी आकाश निर्मलकर के साथ शराब खरीदकर एवं अपने चाचा शिवप्रसाद साहू को मोटरसाइकिल में बैठाकर तीनों जोंक नदी किनारे ग्राम मोतीपुर गौठान के पास पहुंचे। फिर आरोपियों द्वारा अपने चाचा को शराब पिलाया गया। जब वह नशे में आया तब आरोपियों द्वारा धारदार चाकू एवं लोहे की टंगिया से चाचा शिवप्रप्रसाद साहू पर ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दिया गया तथा शव को नदी किनारे रेत में दफना दिया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING