आरोपियों के कब्जे से कुल 04 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया गया…
आरोपीगण के कब्जे से कुल 04 किलो 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000 रूपये…
02 नग मोबाइल कीमत करीबन 4000 रूपये…
जुमला संपत्ति कीमती करीबन 44000 रूपये जप्त कर आरोपीगण को भेजा गया जेल…
सारंगढ़:-थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के कुशल नेतृत्व मे मुखबीर सुचना पर ग्राम बिरनीपाली बैरियर के पास घेराबंदी कर सोहेला उड़ीसा की ओर से बस से आकर अन्य बस पकड़ने के लिए बैरियर की ओर पैदल आ रहे 02 व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ कर उक्त दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 4 किलो 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल फोन को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना डोंगरीपाली में धारा 20 बी 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराधपंजीबद्ध कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।आरोपियों में अनूप कुमार तोमर पिता रणजीत सिंह तोमर उम्र 22 वर्ष ग्राम नगला जगरूपा पोस्ट सिकंदरपुर थाना सुरीर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश एवम तोतीराम जाटव पिता मोहनलाल जाटव उम्र 35 वर्ष ग्राम नगला जगरूपा पोस्ट सिकंदरपुर थाना सूरीर जिला मथुरा उत्तर प्रदेश शामिल है।सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे, प्र.आर.गजानंद पटेल, आरक्षक किरण यादव, रामजी सारथी, रविन्द्र डनसेना, चक्रधर सिदार एवम समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025