बिलासपुर-बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अपने नानी के घर रहकर 7वीं कक्षा में पढ़ रही 12 वर्षीय छात्रा नयन बंजारा की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की वजह जहर सेवन बताई जा रही है, लेकिन घटना पूरी तरह संदिग्ध है, क्योंकि बच्ची ने जहर कब और कैसे खाया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि नयन रोज की तरह 15 जनवरी को स्कूल गई थी। लंच के दौरान टिफिन खाने के बाद उसे अचानक उल्टियां होने लगीं। स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में परिजनों को सूचित किया। परिजन तुरंत उसे सिम्स लेकर गए, जहां इलाज के दौरान भी पुलिस और परिवार ने बच्ची से घटना की जानकारी ली, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।
जानकारी के मुताबिक मृतका नयन बंजारा की मां संगीता बंजारा जो पत्थलगांव में शिक्षक है, वहीं उनके पिता दौलत बंजारा जो अपना निजी काम करते है। उन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई के लिए उसके नानी के घर पर छोड़ा था। पुलिस के पास फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला संदेहास्पद बना हुआ है, और पुलिस जांच में जुटी है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025