खदान स्थापना का विरोध हुआ तेज, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

खबर शेयर करे।।

कृषि प्रधान इलाके में खदान बर्बाद करेगी भविष्य:डॉ. हरिहर जायसवाल…

किसानों की जमीन किसी भी कीमत पर कंपनी को नहीं देंगे:-संजय पांडे…

सारंगढ़ बिलाईगढ़:-सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के अंतर्गत आने वाले पाँच गाँव लालाधुर्वा, धौराभांठा, सरसरा, जोगनीपाली और कपिस्दा के ग्रामीणों ने ग्रीन सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित खदान व कंपनी स्थापना का कड़ा विरोध किया है। कंपनी लगभग 200.902 हेक्टेयर भूमि पर खदान स्थापित करना चाहती है। इसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आगामी 24 सितंबर को होने वाली जनसुनवाई पर रोक लगाने की मांग की।

खेती-किसानी पर संकट की आशंका…

ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका पूरी तरह खेती-किसानी पर आधारित है और यहाँ के अधिकांश लोग कृषि एवं पशुपालन से अपनी आजीविका चलाते हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि खदान खुलने से:-

  • उपजाऊ भूमि बर्बाद होगी
  • भूजल स्तर गिर जाएगा
  • पेयजल संकट गहराएगा
  • प्रदूषण से स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ेगा

उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी अपने मुनाफे के लिए ग्रामीणों की रोज़ी-रोटी और पर्यावरण को खतरे में डाल रही है।

डॉ. हरिहर जायसवाल ने जताई चिंता…

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं उद्योग सहकारिता सभापति डॉ. हरिहर जायसवाल ने कहा यह इलाका पूरी तरह कृषि प्रधान है। यदि खदान स्थापित हुई तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए खदान पर रोक लगानी चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे का बयान किसानों की जमीन किसी भी कीमत पर कंपनी को नहीं देंगे…

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी…

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में साफ लिखा है कि यदि बिना सहमति खदान को अनुमति दी गई तो हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ विस्थापन होगा बल्कि गाँव की शांति भी छिन जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वह क्षेत्र में प्रस्तावित खदान को तत्काल निरस्त करे और 24 सितंबर को होने वाली जनसुनवाई पर रोक लगाए।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING