सर्व नाई सेन(श्रीवास)समाज बिलाईगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष टीकाराम,सचिव बने अनिल,कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुरेश श्रीवास को…

खबर शेयर करे।।

बिलाईगढ़-प्रांतीय संगठन के निर्देश पर सर्व नाई सेन (श्रीवास) समाज बिलाईगढ़ ब्लॉक की बैठक सारंगढ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष रुपेश श्रीवास की उपस्थिति में साहू भवन नर्सरी रोड गोविंदवन (बिलाईगढ़) में 29 मार्च शनिवार दोपहर 1.30 बजे से रखी गई थी जिसमें विकास खंड बिलाईगढ़ के नवीन पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से विकासखंड अध्यक्ष टीकाराम श्रीवास(छुईहा) सचिव अनिल श्रीवास(नगरदा) कोषाध्यक्ष सुरेश श्रीवास(पवनी) को बनाया गया है,मनोनयन के पश्चात जिलाध्यक्ष रुपेश श्रीवास ने नवीन पदाधिकारियो को अपने नई जिम्मेदारी की बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है समाज को एकजुट करने में आप लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे आप लोगों के नेतृत्व में हमारा समाज आगे बढ़ेगा। बहुत जल्द ही सारंगढ विकासखंड, एवम बरमकेला में भी पदाधिकारियो का चुनाव किया जायेगा।तीनो ब्लॉक के चुनाव पश्चात जिला स्तर पर शपथ ग्रहण एवम सम्मान समारोह तथा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें हमारे समाज के गौरव वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।सर्व सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुनीत सेन,प्रदेश सचिव भुवनलाल कौशिक तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगें। कार्यक्रम में संतोष श्रीवास, राधेश्याम श्रीवास, मयाराम श्रीवास,रामकुमार श्रीवास,हरीश श्रीवास,कामतु श्रीवास, दुजराम श्रीवास, भुनेश्वर श्रीवास,दिलीप श्रीवास, हेमंत श्रीवास, धनेश्वर श्रीवास, नागनाथ श्रीवास सहित काफी संख्या में समाजिक जन उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING