कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने लोगों को सही दिनचर्या और योग को अपनाने की अपील…

खबर शेयर करे।।

स्वास्थ्य विभाग के सेवा पखवाड़ा शिविर में शामिल हुए कलेक्टर डॉ कन्नौजे…

सारंगढ़-सेवा पखवाड़ा में बरमकेला ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोधीया के आश्रित ग्राम संडा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित शिविर में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे पहुंचे। उन्होंने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शिविर पहुंच कर सेवा पखवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे इलाज और टेस्ट की जानकारी लिया।

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए सबकी जांच की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि जांच से पता चलता है कि कौन कौन स्वस्थ है। जिनकी दिनचर्या (सुबह जल्दी उठना, समय पर खाना, समय पर सोना) ठीक है वे प्रायः स्वस्थ होते है। इसके लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन और सिकलिंग की जांच की जरूरत बताए। सभी महिलाओं को तीन प्रकार के कैंसर की भी जांच करवानी है जैसे मुंह कैंसर, स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जांच जरूरी है। साथ में किशोरी बालिकाओं को तथा महिलाओं को मासिक धर्म की जानकारी के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में 3 गर्भवती माताएं भी उपस्थित थी, जिनके जांच , पंजीयन, 4 बार जांच आयरन गोली की सेवन करने, कैल्शियम गोली की सेवन करने, संतुलित आहार, प्रसव के महत्व की जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने लोगों से नियमित योगा करने की अपील किया। योग से शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ रहने से मन चंचल रहता है, दुरुस्त रहता है। ज्यादा काम कर सकते है गर्भवती माता एवं बच्चों को लगाए जाने वाले टीकाकरण की जानकारी भी लिए।
ग्राम संडा के शिविर में 7 गर्भवती माताओं की जांच की गई।मेंस्ट्रुअल हाइजीन के बारे में 12 किशोरी बालिका को जानकारी दी गई। 54 महिलाओं को एनसीडी की स्क्रीनिंग, 32 की सिकलिंग और 42 महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्रही, जिला प्रबंधक नंदलाल इजरदार सीईओ जनपद पंचायत अजय पटेल, स्वास्थ्य अमला हरिशंकर पटेल, पुरुष भोलाशंकर श्रीवास, महिला सुनीता जायसवाल और सभी मितानिन उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING