बलौदाबाजार-आयुष विभाग द्वारा जिले के 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स डमरू, सिरियाडीह, टुण्डरा, परसाडीह, सलिहा, रिकोकला, कसडोल, खम्हरिया, निपनिया, दतरेंगी, देवसुन्द्रा, दामाखेड़ा, मोहरा एवं रावन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 27 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक सुबह 7 बजे से 9 बजे तक एवं 28 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक पं. चक्रपाणी हाई स्कूल बलौदाबाजार में आयुष चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार वर्मा, योग चिकित्सक डॉ. अर्चना अग्रवाल के द्वारा निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
दैनिक जीवन में हमें मोटापा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थॉयराईड, वातरोग, कमर दर्द, अपच, कब्ज, मानसिक अवसाद, अनिद्रा आदि गम्भीर स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और इन सबसे मुक्ति एवं नियंत्रण का सरल एवं सहज उपाय योग है। निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।
5 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर…

Latest posts by RUPESH SHRIWAS (see all)