बिलासपुर:-जादू-टोना के शक में कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर मां की हत्या कर दी, तांत्रिक के कहने पर आरोपी विष्णु केवट ने मां की हत्या करने के बाद थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव का है, गांव में रहने वाला विष्णु कैवर्त्य बच्चों की तबीयत खराब रहने से परेशान रहता था, इस दौरान इलाज के लिए वह तांत्रिक के पास गया था, जिसने मां के जादू-टोना करने की वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने की बात कही। इस पर परेशान युवक ने धारदार टंगिया से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी युवक टंगिया लेकर चकरभाठा थाने पहुंचा और बताया कि उनके बच्चों की तबीयत उनकी मां की वजह से खराब थी, उनको कई बार समझाया हूं, जब नहीं समझी तो गुस्से में आकर इसी टंगिया को उसके सिर दे मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस आरोपी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025