छत्तीसगढ़:-जादू टोना के शक में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट…फिर स्वयं पहुंच गया थाना…

खबर शेयर करे।।

बिलासपुर:-जादू-टोना के शक में कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर मां की हत्या कर दी, तांत्रिक के कहने पर आरोपी विष्णु केवट ने मां की हत्या करने के बाद थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव का है, गांव में रहने वाला विष्णु कैवर्त्य बच्चों की तबीयत खराब रहने से परेशान रहता था, इस दौरान इलाज के लिए वह तांत्रिक के पास गया था, जिसने मां के जादू-टोना करने की वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने की बात कही। इस पर परेशान युवक ने धारदार टंगिया से अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी युवक टंगिया लेकर चकरभाठा थाने पहुंचा और बताया कि उनके बच्चों की तबीयत उनकी मां की वजह से खराब थी, उनको कई बार समझाया हूं, जब नहीं समझी तो गुस्से में आकर इसी टंगिया को उसके सिर दे मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस आरोपी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING