सारंगढ़ -सारंगढ़ (सामान्य) वन परिक्षेत्र के झिकीपाली वृत्त के पैकिन परिसर के कक्ष कमांक 1101 में 12 जनवरी को 01 नग वन्यप्राणी तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया था, जिस पर तत्काल वन मंडलाधिकारी सारंगढ़, उप वनमंडलाधिकारी सारंगढ़ एवं अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ तथा वन परिक्षेत्राधिकारी सारंगढ़ एवं परिक्षेत्र अधिकारी गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला एवं समस्त कर्मचारी एवं डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल में पहुंच गए। घटना स्थल पर तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत तेन्दुआ का पोस्टमार्टम किया गया। डाक्टरों की टीम के द्वारा शव विच्छेदन के पश्चात् नमूना सैंपल एकत्रित कर हिस्टो-पैथोलॉजी जांच तथा फॉरेंसिंक जॉच करने हेतु भेजा गया। प्रकरण की जांच वन परिक्षेत्राधिकारी सारंगढ़ सामान्य के द्वारा की जा रही है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपियों के गिरफ्त में आने के पश्चात् वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत् नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025