रायपुर-छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का बिगूल फूंक जाएगा। दोपहर 2 बजे के बाद किसी भी वक्त आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि 2 बजे के बाद चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। 25 फरवरी के पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, चुनाव की तारीख की ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे। न्यू सर्किट हाउस में यह कार्यक्रम आयोजित होना है, इसके अलावा वह दोपहर बाद नगरीय निकाय विभाग में अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। अनुकंपा नियुक्ति का पत्र के साथ अमृत मिशन अंतर्गत जलप्रदाय योजना का भी शिलान्यास करेंगे।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
