घरघोड़ा(सूत्रबंधन)-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश जितेंद्र जैन के मार्गदर्शन में एवं तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अध्यक्ष/न्यायाधीश अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में तथा DLSA सचिव श्रीमति अंकिता मुदलियार के परिपालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा में करुणा अभियान के तहत वरिष्ठजनों के अधिकार हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नालसा ( वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016 के तहत वरिष्ठजनों को कानून`संबंधी जानकारी दी गई व उनके अधिकारों से अवगत कराया । उन्हें बताया गया कि वरिष्ठजनों को भरण पोषण का अधिकार एवं वरिष्ठ नागरिक के भरण-पोषण अधिकार सहित नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना की जानकारी प्रदान की एवं चिकित्सा आदि सुविधा प्राप्त करने का अधिकार हैं । इसके साथ उन्हें यह भी बताया कि आप बुजुर्ग हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है आप बुजुर्गो के आर्शीवाद से बढ़कर कुछ नहीं है।और साथ ही नालसा की स्कीम के बारे में जानकारी दी गई जिसमें स्वास्थ संबंधी जानकारी,
करुणा अभियान के अंतर्गतवरिष्ठजनों का अधिकार,व्यायम् कालाभ,मौलिक अधिकार एवम कर्तव्य,विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम,15100 टोल फ्री नंबर के बारे में,आज के जागरूकता अभियान पैरालीगल वेलेंटियर्श बालकृष्ण चौहान एवं लवकुमार चौहान के द्वारा किया गया।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025