बिलाईगढ़ : नगर पंचायत पवनी में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने युवा चेहरा कुलदीपक साहू तो कांग्रेस ने अनुभवी इंदू पड़वार को मैदान में उतारा है, अब देखना है कि कौन बनेगा नगर पवनी का खेवनहार। बता दे कि पवनी में 80 प्रतिशत जनसंख्या साहू समाज का है। साहू समाज की बहुलता को ध्यान में रखते हुये भाजपा ने साहू समाज के युवा कुलदीपक साहू पर दांव खेला है, कुलदीपक साहू उच्च शिक्षित एवम आरएसएस से जुड़े है और युवाओं में अच्छी पकड़ रखते है, जिसकी बदौलत अपनी चुनावी नैय्या पार लगाने की आस में है, तो वही कांग्रेस ने पवनी के पूर्व सरपंच रहे इंदू पड़वार पर अपना भरोसा जताते हुए चुनाव समर में उतारा है। श्री पड़वार भी उच्च शिक्षित है, सरपंच रहते हुये पूर्व में पवनी में विकास कार्य कराया था, इसी के दम पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है, अब आने वाला 15 फरवरी को पता चलेगा कौन किस पर भारी है और नगरवासी किस पर विश्वास जताते है।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
