बिलाईगढ़-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में सेवानिवृत्त नेत्र सहायक अधिकारी संतोष देवांगन के सम्मान में भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार खूंटे (एमडी मेडिसिन) ने की। इस अवसर पर डॉ. विकास नायक, डॉ. हरीश साहू, डॉ. तरुण साहू सहित केंद्र के समस्त चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।विशेष रूप से श्री देवांगन के परिवारजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी तोषण कुमार साहू ने सेवानिवृत्त अधिकारी को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया तथा उनके स्वस्थ, सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. खूंटे ने श्री देवांगन के सेवाकाल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उनके सरल, विनम्र एवं सहयोगी स्वभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री देवांगन ने अपने कर्तव्यों का सदैव निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वहन किया है, जिससे संस्थान को नई दिशा मिली।कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा श्री देवांगन को शुभकामनाएं एवं सम्मान अर्पित करते हुए किया गया।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025