सारंगढ़-नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024 25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 2020 बैच के आईएफएस ग्रीष्मी चांद को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए सामान्य प्रेक्षक (जनरल ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है, जिनका मोबाइल नंबर 9149473516 है। वर्तमान में वे सारंगढ़ के विश्राम गृह में ठहरे हैं, जिनसे निर्वाचन संबंधी मांग, शिकायत आदि के संबंध में कोई भी नागरिक प्रातः 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं।
सामान्य प्रेक्षक आईएफएस ग्रीष्मी चांद ने मंगलवार को अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। वे सरसीवा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण की और शाम को कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू से मुलाकात की हैं। इसके साथ ही सामान्य प्रेक्षक चांद ने कलेक्टर धर्मेश साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि आईएफएस चांद, वर्तमान में उप वन संरक्षक के पद पर कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरण्य भवन नवा रायपुर में पदस्थ हैं।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
