बिलाईगढ़-नगर पंचायत पवनी के 15 वार्डो और अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कुलदीपक साहू ने जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल के साथ रैली के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर नामांकन की प्रकिया पूरी की।श्री पटेल के जिलाध्यक्ष बनने के पश्चात ये नगर पवनी में प्रथम आगमन था जिनका कार्यकर्ताओं ने भब्य स्वागत किया, बाड़ा चौक में सभा का आयोजन किया गया जिसमें ज्योति पटेल ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरा और कहा कि नगर पवनी के विकास के लिये आप सबको भाजपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों एवम भाई कुलदीपक को अध्यक्ष के लिये अपना वोट देकर जिताना है,आज के कार्यक्रम में द्वारिका साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025